CET 12th Level Normalization 2024: आज हम सीईटी 12th लेवल नॉर्मलाइजेशन 2024 के बारे में चर्चा करेंगे राज्य की सीईटी 12th लेवल परीक्षा का आयोजन 22 अक्टूबर से 23 और 24 अक्टूबर तक किया गया था। यह परीक्षा लगातार तीन दिन तक हर दिन दो पारियों में करवाई जाती थी सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल परीक्षा में लगभग 18 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने आवेदन लगाया था। वहीं इनमें से लगभग 16 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे परीक्षा आयोजन के बाद ज्यादातर स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो सीईटी में 40% से अधिक नंबर प्राप्त कर रहे हैं। वह बहुत से ऐसे भी विद्यार्थी है जिनकी पारी हार्ड होने की वजह से बराबर 40% नंबर भी प्राप्त नहीं हो रहे हैं।
ऐसे विद्यार्थी को अब नॉर्मलाइजेशन का बड़ा फायदा होने वाला है। एक से अधिक परियों में आयोजित होने वाली परीक्षा में बोर्ड द्वारा मानकीकरण प्रक्रिया लागू की गई थी। जिससे की आसान पारी और हार्ड पारी के नंबर का मूल्यांकन कर उन्हें बराबर किया जा। सके पिछली बार आयोजित हुई सीईटी 2022 में भी कुछ पारीयों के पेपर हार्ड होने के चलते नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को भी लागू किया गया था। आज हम इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि सीईटी 12th लेवल की कौन-कौनसी पारी का पेपर हार्ड था और कौन-कौनसी पारी को नॉर्मलाइजेशन से फायदा होने वाला है।
CET 12th Level Normalization 2024
राजस्थान राज्य में एक से अधिक पारियों में आयोजित होने वाली परीक्षाओं में आवश्यकता अनुसार नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को लागू करते हैं। सीईटी 12th लेवल परीक्षा 2022 में सामान्यीकरण प्रक्रिया को लागू किया गया था। इस बार भी सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल की कुछ आसान और कुछ हार्ड पारियों का मूल्यांकन कर यह प्रक्रिया लागू की जाएगी।
राजस्थान सीईटी 12th लेवल सामान्यीकरण लागू होने से 22 से 24 तक की 6 पारियों में लगभग तीन परियों के विद्यार्थी को इसका लाभ मिलने की संभावना बताई जा रही है। हार्ड पारी के विद्यार्थियों को अधिकतम 6 से 8 नंबर तक का फायदा होगा वही आसान पारी के विद्यार्थियों को नॉर्मलाइजेशन होने पर अधिकतम 4 से 5 नंबर तक का नुकसान भी हो सकता है।
सीईटी में नॉर्मलाइजेशन होगा या नहीं?
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 6 पारियों में आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया लागू की जा सकती है। क्योंकि सीईटी 12th लेवल परीक्षा 3 पारियों के पेपर सबसे हार्ड बताया जा रहे हैं 3 परियों के पेपर में 22-23 और 24 अक्टूबर की एक-एक पारी के पेपर शामिल है। 3 दिन की सबसे हार्ड पारी के विद्यार्थियों को 6 से 8 नंबर का फायदा मिलने की संभावना बताई जा रही है। वही आसान परी के विद्यार्थियों के नंबर अधिक होने पर कुछ नंबर काम करने करके आसान और हार्ड परी को बराबर करने की संभावना बताई जा रही है।
सीईटी 12वीं स्तर परीक्षा की कौनसी पारी का पेपर हार्ड था?
राजस्थान सामान्य पात्रता 12th लेवल परीक्षा की 6 पारियों में से तीन परियों के पेपर सबसे हार्ड बताई जा रहे हैं। जिसमें 22 अक्टूबर 2024 की द्वितीय पारी 23 अक्टूबर 2024 की द्वितीय पारी और 24 अक्टूबर 2024 की पहली पारी शामिल है। वही 22 अक्टूबर एवं 23 अक्टूबर की प्रथम पारी और 24 अक्टूबर की द्वितीय पारी को अन्य परियों की तुलना से आसान बताया जा रहा है। नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया में हार्ड परी के विद्यार्थियों को कुछ नंबर बढ़कर फायदा दिया जा सकता है।
नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया क्या है और कैसे होगी
सामान्यीकरण एक सांख्यिकी प्रक्रिया है इसका मुख्य उद्देश्य यह है, कि अलग-अलग परियों के प्रश्नपत्रों की तुलना करके उन्हें सामान्य एवं निष्पक्ष बनाने का प्रयास किया जा सके। जब विद्यार्थी परीक्षा देते हैं तो उन्हें अलग-अलग परियों में अलग-अलग प्रश्नपत्र दिए जाते हैं। जिनका कठिन स्तर का पेपर होता है ऐसी स्थिति में सामान्यीकरण का एकमात्र उद्देश्य सभी परियों की परीक्षा में प्रदर्शन की सही तुलना करके उन्हें उनके अंक लगभग बराबर किया जा सके।