NEET UG Exam New Rule: नीट यूजी की परीक्षा नियमों में बदलाव, यहाँ से देखें

NEET UG Exam New Rule: आज हम नीट यूजी एक्जाम न्यू रूल के बारे में बात करने वाले हैं। नीट यूजी न्यू रूल की बात करें तो केंद्र सरकार के माध्यम से राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा को प्रवेश परीक्षा स्नातक 2025 में विद्यार्थियों को नियंत्रण अनगिनत बार परीक्षा देने का ऑप्शन खत्म करने वाली है। तीन से चार बार ही नीट यूजी का एग्जाम अब विद्यार्थी दे सकेंगे साथ ही जेईई मेन की तरह एक दिन की बजाय परीक्षा कई दिनों में वह कई पारियों में केंद्र सरकार द्वारा कराई जाएगी।

NEET UG Exam New Rule
NEET UG Exam New Rule

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी सुधार समिति ने पहली रिपोर्ट में यहां से पारित कर दिया हालांकि सरकार के माध्यम से बीच पर कोई भी फैसला नहीं हुआ है। अखिल भारतीय पैरामेडिकल टेस्ट के समय विद्यार्थी तीन बड़ी परीक्षा दे सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक पेन पेपर से परीक्षा के कारण ही प्रश्न पत्र लीक होता है।

दूर दराज में ग्रामीण क्षेत्र में प्रश्न पत्र काफी पहले बहुत भेजने पढ़ते हैं समिति का सुझाव है, कि इंजीनियरिंग की जी में की तर्ज पर मेडिकल देखने की नीति को भी हाइब्रिड मोड में अब कराया जाएगा। इसमें पर्सनल छापने का जनरेटर बिल्कुल नहीं रहेगा। डिजिटल मोड़ से परीक्षा होने से प्रस्तुत को समय पहले परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचेंगे।

ओएमआर शीट पर छात्र उत्तर भी लिखेंगे सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को सुरक्षित बनाने रखने के लिए डिजिटल मोड़ से पेपर परीक्षा केंद्र पर यहां पर पहुंचाया जाते हैं। पेपर लीक की समस्या को रोकने के लिए अब डिजिटल मोड़ से पेपर करवाए जाएंगे। जिससे पेपर लीक समस्या का सुधार हो सके।

सीबीटी मोड़ से परीक्षा का यह सुझाव है कि सूत्रों के मुताबिक सुधार समिति में CUET नीट यूजी समेत और राष्ट्रीय प्रवेश व प्रतियोगिकी परीक्षाओं को कंप्यूटर पर आधारित ओएमआर हाइब्रिड मोड़ से करने का सुझाव दिया गया है। यानी कि विद्यार्थी को तीन से चार बार नीट यूजी परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। नीट यूजी कि जब भी परीक्षाएं होंगी तो विद्यार्थियों को तीन से चार दिन का एग्जाम देने का ही ऑप्शन मिलेगा। फिलहाल अभी यह केंद्र को पहले सिफारिश भेजी गई है, जल्द इस पर सुधार की संभावना है और जल्द से जल्द इस पर केंद्र सरकार द्वारा एक्शन लिया जाएगा।

नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम RAMESH BHATI है। मै राजस्थान से हूं। मुझे 7 साल का ब्लॉग्गिंग और पत्रकारिता का अनुभव हैं। मैं वर्तमान reetnewsclub.com वेबसाइट पर एक ब्लॉगर और कंटेंट क्रिएटर हूँ। मैं DainikBhaskar, Amarujala, SarkariHelp जैसी वेबसाईट के साथ कार्य कर चुका हूँ। हम प्रतिदिन नौकरी, भर्ती, ब्रेकिंग न्यूज, सिलेबस की जानकारी को आप तक पहूंचाते है। हमारा लक्ष्य सही और उचित जानकारी को आप तक पहुंचना हैं।

Leave a Comment