New Mahindra Thar Roxx Car: जाने न्यू लुक Mahindra Thar Roxx  कार के बारे में ।

इस कार में Bluetooth Connectivity, USB Charging Ports, AC Vents जैसे फीचर्स हैं।

इस  कार में 360°कैमरा फीचर हैं।  

इस कार में आपको सनरूफ भी देखने को मिलेगा।  

इस कार में 6 एयरबैग देखने  को मिलेंगे। 

इस कार का इंजीन 5,000rpm का होगा। 

इस कार में 1,997cc का पोवेर्फुल  इंजन भी देखने को मिलगा ।

यह कार आपको  15.2kmpl का माइलेज देगी।

इस कार की टॉप स्पीड  155km/h  है।  

इस कार में आपको 10.25 इंच LED डिस्प्ले मिलेगी।  

इस कार में फ्यूल टैंक कैपेसिटी 57 लीटर है।  

Mahindra Thar Roxx कार की टॉप मॉडल मार्किट Prise लगभग 22.49 लाख रुपये हैं।