New vivo V40e 5G Smartphone: वीवो का 64MP कैमरा और 5,500mAH बैटरी वाला न्यू 5G स्मार्टफोन।

इस स्मार्टफोन की स्क्रीन मजबूत और 6.77 इंच की होगी।

इसकी डिस्प्ले स्क्रीन 1080 x 2400 पिक्सल और अमलोड डिस्पले स्क्रीन होगी। 

इसमें डिस्प्ले स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा।  

इस स्मार्टफोन में बैक कैमरा 64MP,8MP और 2MP और फ्रंट कैमरा 32MP का होने वाला है।  

इस स्मार्टफोन की बैटरी 5,500mAh की रेहगी।  

इस के साथ 80W फ़ास्ट चार्जिंग होगा।    

यह चार्जर 42 मिनट में मोबाइल की बैटरी फुल कर देता है।    

इस स्मार्टफोन में 256GB मेमोरी और 8GB रैम है।  

यह मोबाइल आपको 25,820 रुपये में मिलेगा।